scorecardresearch
 
Advertisement

दिव्यांग म्यूजिक टीचर और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या

दिव्यांग म्यूजिक टीचर और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या

दिव्यांग म्यूजिक टीचर और उसकी पत्नी का शव घर में मिलने इलाके में हड़कंप मच गया. ये वारदात द्वारका की मोहन गार्डन कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि दंपत्ति की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. हत्या का शक एक रिश्तेदार पर है जो वारदात के बाद से फरार है. दंपत्ति दो बच्चों के साथ रहते थे. वारदात के वक्त दोनों घर से बाहर गये हुए थे.

According to the police, all the evidence collected from the crime scene reveals that the alleged murder was known to victims. The diseased Music teacher and his wife were living with a son and a daughter. The couple was alone at home when the alleged murder happened.

Advertisement
Advertisement