फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली मेडिकल छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है सिरफिरे ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर हमला किया. ये वारदात तब हुई जब अस्पताल से घर लौट रही थी. अचानक एक युवक दौड़ते हुए आया और महिला से लिपट गया. विरोध करने पर वो महिला को चाकू मारकर फरार हो गया. पीड़ित को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
A medical student was allegedly attacked by a boy in Faridabad after she protested against eve-teasing while returning from the hospital. The victim has been admitted to the government hospital. The accused attack the girl with a knife on the roadside. The whole incident recorded on CCTV camera