कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान ने कमर कस ली है लेकिन दिल्ली में कोरोना से पहली और देश में दूसरी मौत के बाद दहशत और बढ़ गई है. देशभर में कोरोना को हराने की एक मुहिम जारी है. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हो चुके हैं. यहां तक की IPL को भी 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. देश के तमाम शहरों की रंगत ही बदल गई है. महानगरों के जिन बाजारों और मॉल में हर वक्त लोगों की भारी भीड़ रहती थी वहां सूनापन का पसरा है. ये कोरोना की दहशत है जिसकी चपेट में इस वक्त पूरा हिंदुस्तान है. अब तो कोरोना से दिल्ली में पहली मौत हो गई है और देश में दूसरी. इस जानलेवा वायरस ने देश की रफ्तार को मानो रोक दिया है. उत्तर में जम्मू कश्मीर से लेकर दक्षिण में तमिलनाडु तक कोरोना का असर है.लेकिन कोरोना को हराने की तैयारी भी पूरी है.