राजधानी दिल्ली में फ्रिज में 3 टुकड़ों में मिली लाश से सनसनी फैल गई. महरौली इलाके में फ्रिज के अंदर लाश मिली. युवक पिछले 6 दिनों से गायब था. मरने वाले कि पहचान विपिन चंद जोशी के रूप में हुई है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. एक साथ देखिए क्राइम की सभी बड़ी खबरें.