scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: 17 साल के छात्र की मौत

क्राइम 360: 17 साल के छात्र की मौत

दिल्ली में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां पश्चिम विहार इलाके में रविवार की रात क़रीब 11 बजे एक तेज़ रफ़्तार मर्सडीज कार ने स्कूटी सवार को सामने से न सिर्फ टक्कर मारी बल्कि करीब 100 मीटर तक उसे घसीटती हुई भी ले गयी. इस हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक 17 साल का अतुल अपने एक दोस्त को उसके घर ड्राप करके अपने घर लौट रहा था.जैसे ही अतुल घर के नज़दीक पहुंचा तभी सामने से आ रही एक तेज़ रफ़्तार मर्सडीज़ कार ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गयी हादसे के बाद मर्सडीज़ कार चालक चार समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अतुल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला है कि टक्कर मारने वाली कार मर्सिडीज थी.

Advertisement
Advertisement