एनसीआर के सबसे बड़े सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ. गाजियाबाद पुलिस ने छापे मारकर 43 लोगों को गिरफ्तार किया और दो करोड़ का सरिया बरामद किया. ड्राइवर की मदद से भी सरिये पार होते थे. गाजियाबाद में कई वर्षों से गोरखधंधा चल रहा था. एक साथ देखिए क्रािम की बड़ी खबरें.