scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: इंद्रपुरी में जिम पर आंधाधुंध फायरिंग

क्राइम 360: इंद्रपुरी में जिम पर आंधाधुंध फायरिंग

पश्चिमी दिल्ली के इन्द्रपुरी इलाके में एक जिम मालिक को निशाना बनाकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए. बदमाशों की गोली से जिम के उपरी माले पर रहने वाले एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि जिम मालिक का भाई घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में ये हमला किया गया. उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

In an appalling case reported, a six year old boy died in firing by miscreants at a gym in Delhi's Indrapuri area yesterday. Four miscreants opened fire at a gym in Delhi's Indrapuri area and pelted stones at it around 8:30 pm yesterday. A 6-yr-old boy watching it from 2nd floor of the next flat died in the firing. Gym owner's brother received bullet injuries. The local police confirmed the incident on Saturday.

Advertisement
Advertisement