दिल्ली के मयूर विहार में टला बड़ा हादसा. पुलिस को देख एक शख्स ने गाड़ी दौड़ाई. बाल बाल बची जान. कार चालक ने गाड़ी भगाते हुए कई और गाड़ियों को भी मारी टक्कर. किसी के हताहत होने की खबर नहीं. आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा कार चालक. अश्विनी नाम के कारचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी. नोएडा पुलिस ने अपराधी नूर सहित 25 हजार के इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नूर वांछित अपराधी है.