एम्स ट्रामा सेंटर में मरीज के तीमारदारों से मारपीट के मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया. रविवार को मरीज के तीमारदारों के साथ की गई थी मारपीट. सिक्योरटी गार्ड और बाउंसर्स पर मारपीट का आरोप. परिजनों को अंदर जाने से रोका गया. एक ही परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल. मूकदर्शक बनी रही पुलिस. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद हुआ हंगामा. अभी और लोगों से की जा रही है पूछताछ.
Five people have been arrested in connection with a brawl created at AIIMS Trauma Centre on Sunday afternoon. According to reports, kins of a patient were badly thrashed by the bouncers. The incident happened in the AIIMS Trauma Centre at around 3 pm on Sunday afternoon. Four people have sustained injuries in the incident. Watch the full video for more details.