आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर हड़ताल के नाम पर ऑटोवालों की गुंडागर्दी...लाठी-डंडे लेकर रुकवाए गए सड़क पर चलते ऑटो. बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर ओला स्टैंड लगाने का विरोध...रात 12 बजे किया गया अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान,,,हड़ताल का समर्थन ना करने वाले ऑटो चालकों पर बरसाए डंडे....चलते ऑटो में तोड़फोड़...तमाशा देखती रही पुलिस.