चिराग दिल्ली इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को हैक करके बदमाशों ने कई ग्राहकों के एकाउंट से उड़ाए लाखों रुपये. पीड़ित ग्राहकों के मुताबिक जैसे ही वो कैश निकालने के लिए एटीएम कार्ड को डालते थे, कैश तो नहीं निकलता था, लेकिन कुछ देर बाद निकासी के मैसेज आने शुरू हो जाते है...अभी तक 40 से 50 लोग हुए जालसाजी का शिकार ...लोगों की लगातार शिकायतों के बाद अब तक बैंक अधिकारियों से नहीं मिला कोई हल ....क्राइम 360 में देखिए राजधानी की प्रमुख खबरें..
After hacking the Punjab National Bank ATM in Chirag Delhi area, the criminals theft millions of rupees from the account of several customers. According to the victim customers, as soon as they used to put the ATM card to remove the cash, the cash would not come out, but after some time the messages of transaction started coming. 40 to 50 people have been victim of this fraud. People have not get any remedies after the continuous complaint.