दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान रविवार को रोहिणी के वार्ड 59 के मतदान केंद्र में दो पार्टियों के बीच झड़प शुरु हो गई जिसमें दोनों ही पार्टयां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है.गामें और प्रदर्शन की ये तस्वीरें रोहिणी के वार्ड नम्बर 59 की हैं जहां रविवार को दो पार्टियों के बीच झड़प हो गई.. जिसमें रोहिणी वार्ड नम्बर 59 में स्वराज इंडिया के प्रत्याशी संजय सिंघल घायल हो गए... संजय सिंघल के परिजनों का आरोप है कि जब चुनाव का अंतिम घण्टा चल रहा था तभी नाहरपुर गांव में मतदान केंद्र में गड़बड़ी को लेकर खबर आई जिसके बाद स्वराज प्रत्याशी संजय सिंघल मतदान केंद्र पहुंचे जहां कांग्रेस प्रत्याशी सूरत सिंह सैनी और उनके समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया.