दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंगलवार देर रात को निशांत नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, घर के बाहर खड़े निशांत को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है. गोली मारकर बाइस सवार बदमाश फरार हो गए हैं और निशांत की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. फायरिंग के बाद इलाके में हंगामा मच गया. स्थानीय लोगों ने घायल निशांत को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
A man was shot dead by unknown assailants outside his house in Delhi's Sangam Vihar. The victim identified as Nishant Sharma, was standing outside his house when bike-borne men came and fired at him. Local people took him to the nearby Batra hospital, where doctor declared that he was dead.