scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: BJP कार्यकर्ता की हत्या की गुत्थी सुलझी

क्राइम 360: BJP कार्यकर्ता की हत्या की गुत्थी सुलझी

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर को यूपी एसटीफ ने किया गिरफ्तार. दादरी क्षेत्र से पकड़े गए बदमाश विवेक और ज्ञानेंद्र. यूपी एसटीफ ने बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार समेत हथियार भी किए बरामद. पुलिस के मुताबिक विवेक और बीजेपी कार्यकर्ता धर्मेंद्र के बीच गाड़ी को साइड देने में हुए विवाद और मारपीट के बाद हुई जघन्य अपराध की शुरुआत. इस मारपीट के बाद कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी ने धर्मी का अपहरण कर की हत्या.रणदीप भाटी ने फ़रीदाबाद में 8-10 सहयोगियों को धर्मी के घर भेजकर वारदात को दिया था अंजाम.

Two men allegedly involved in the kidnapping and murder of a local BJP member were arrested by the Uttar Pradesh Special Task Force (STF) from Dadri town of Gautam Buddh Nagar district. Vivek Singh (28), the main suspect in the case, and his aide Gyanendra Singh (around 32) were arrested late Wednesday night. During interrogation, Vivek Singh revealed that he got into an argument with Dharmendra on the road and the matter escalated to become an issue of prestige for the accused gang following which they abducted Dharmendra and killed him. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement