नोएडा के आम्रपाली जोडियक मार्केट में धमाके से अफरातफरी का माहौल....हांडी मित्रा रेस्टूरेंट में रखे फ्रिज का कम्प्रेसर फटने से हुआ धमाका. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराय़ा गया है. हादसे के बाद फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम तेज किया. नरेला के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल इलाके में तीन मंजिला फैक्ट्री में लगी भीषण आग...लाखों का माल जलकर खाक. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में चलती कार में लगी भीषण आग....आग में जलकर खाक हुई कार. देखिए क्राइम 360.....