बॉम्बे हाईकोर्ट में आज रेयान इंटरनेशनल के मालिक की जमानत याचिका पर सुनवाई, प्रद्युम्न के पिता ने पिंटो परिवार की याचिका का किया है विरोध. रेयान स्कूल के रीजनल हेड फ्रांसिस थॉमस को 3 दिन की पुलिस रिमांड, एचआर हेड जोएस थॉमस को 14 दिनों की जेल. गुड़गांव स्कूल का जायजा लेने पहुंची CBSE की टीम, सुरक्षा मानकों की जांच पर सौंपेगी रिपोर्ट.