दिल्ली के बुराड़ी में ग्यारह आत्महत्याओं के मामले में खुलासा, आखिरी वक्त में परिवार के बड़े बेटे भुवनेश ने की थी मौत से बचने की कोशिश. मौत के बाद भुवनेश का एक हाथ रस्सी से बंधा मिला तो दूसरा था आज़ाद, खुद को फंदे से छुड़ाने की कोशिश में नाकाम रहा भुवनेश. बुराड़ी मामले में अब तक क्राइम ब्रांच ने की 130 लोगों से पूछताछ, गले में बांधे गए दुपट्टों की दुकान तलाश रही है पुलिस. देखें- 'क्राइम 360' का ये पूरा वीडियो.