नोएडा के सेक्टर 45 में मंगलवार रात पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई और पिर देखते ही देखते करीब आधा दर्जन गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गईं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सारी गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. आशंका है कि ये हरकत पार्किंग में बैठने वाले शराबी तत्वों ने की.