नरेला में बैंक के गार्ड और एक कर्मचारी की हत्या के बाद कैश वैन लूट कर भागने वाले बदमाशों और दिल्ली पुलिस के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई...दोनों ओर से चली गोलियों में गिरोह के सरगना भूषण उर्फ भूषण पैर में गोली लगी..पुलिस ने कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है...आपको बता दें कि 26 अप्रैल को बदमाशों ने बैंक के कैश वैन को लूटा और विरोध करने पर गार्ड और कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी , तब से पुलिस इन पीछे लगी थी, तकरीबन 5 बजे इन बदमाशो से बवाना नहर के पास पुलिस की मुठभेड़ हुई...पकड़े गए बदमाशों के नाम हैं टोनी,विकास,महावीर,गुरचरण और दीपक...ये गिरोह 20 डकैती, 12 हत्याएं और एक करोड़ से ज्यादा की लूट कर चुका है...पुलिस को इनसे पूछताछ के बाद और भी खुलासों की उम्मीद है