ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुस्तकीम....हत्या के एक मामले में था वांछित...मुठभेड के दौरान मुस्तकीम का दूसरा साथी फरार. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मुस्तकीम अपने एक साथी के साथ रामगढ़ फाटक की ओर आने वाला है...पुलिस ने जाल बिछाया और मुठभेड़ के बाद धर दबोचा. हाल ही में 18 फरवरी को दादरी में हुई इब्राहिम नाम के एक युवक की हत्या में मुस्तकीम वांछित था...जिसे पुलिस तलाश कर रही थी.