आज हो सकती है राजेश और नुपूर तलवार की जेल से रिहाई...इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरूषि-हेमराज मर्डर केस में किया था बरी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए तलवार दंपति को किया बरी... सीबीआई को गिनाई जांच में खामियां. आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट के फैसले का अध्ययन करेगी CBI. सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए 90 दिनों का वक्त.