गाजियाबाद के लोहामंडी इलाके में एक कोयला व्यापारी के गोदाम से उसके दोस्त का शव मिला. लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि कर्ज वसूलने के लिये हिस्ट्रीशीटर गुंडे परेशान कर रहे थे. वहीं, प्रेमिका से शादी के लिए एक युवक ने रची अपनी ही हत्या की साजिश. घरवालों को भेजी अपनी लाश की तस्वीर. यह सारा मामला गाजियाबाद के कंजन विहार इलाके का है. देखिए क्राइम 360.
A dead body has been recovered from the go-down of a coal trader in Lohamandi area of Ghaziabad. The man have shot himself with his licensed pistol. Suicide note tells that the man committed suicide because of his debts. Watch Crime 360.