दिल्ली में एक बार फिर दिखा तेज़ रफ्तार का कहर. राजौरी गार्डन में तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी सेडान कार ने एक रिक्शे को टक्कर मार दी जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि रिक्शा गलत दिशा से आ रहा था जिस पर रिक्शा चालक समेत 4 लोग सवार थे.मृतक का नाम राम सिंह है जो राजौरी गार्डन के ही एक रेस्तरां में काम करते थे. पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है लेकिन उसमें कार का नंबर साफ नहीं दिख रहा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है.