scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: पुलिस बैरिकेड की वजह से हुआ हादसा!

क्राइम 360: पुलिस बैरिकेड की वजह से हुआ हादसा!

कीर्ति नगर में पुलिस बैरिकेड से टकराकर दो युवकों का एक्सिडेंट.  एक युवक के चेहरे और सिर पर आई गंभीर चोटें. बीपीओ में काम करने वाले दो शख्स बुलेट से जा रहे थे, इसी दौरान लोहे के बैरियर से जा टकराए और बुरी तरह से चोटिल हो हुए. घायल युवक अंकुश को बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अंकुश के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. अंकुश के दोस्तों का आरोप रोज नहीं लगता ये बैरिकेड..और अंधेरे की वजह से हुआ हादसा. फिलहाल पुलिस को अबतक शिकायत नहीं दी गयी है. क्राइम 360 में देखें अपराध जगत की प्रमुख खबरें...

Police barrier for routine checking became the cause of road accident in Delhi Kirti Nagar area. Two persons who were working in BPO got injured and now admitted in hospital. The family members of victims accused the police of negligence. Friends accused that incident happened due to barricade and darkness. Watch crime news of Delhi NCR in our special programme Crime 360

Advertisement
Advertisement