दिल्ली सरकार की ओर से बसों की मार्शल की मौजूदगी की वजह से चार साल की एक बच्ची अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बची. नजफगढ़ से नई दिल्ली की ओर जाने वाली कलस्टर बस से किया रेस्क्यू. 4 साल की मासूम बच्ची को रेस्क्यू के बाद सही सलामत माता पिता तक पहुंचाया गया. ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलौत ने दिल्ली सरकार की ओर से मार्शल अरूण कुमार को सम्मानित करने का किया फैसला. द्वारका इलाके में कैश वैन लूट का सनसनीखेज मामला. दिनदहाड़े कैश वैन के ड्राइवर और गनमैन को किडनैप कर बदमाश 80 लाख रूपये लूटकर फरार.