scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: बिजनेसमैन ने पैसों के लालच में लिखवाई लूट की झूठी रिपोर्ट

क्राइम 360: बिजनेसमैन ने पैसों के लालच में लिखवाई लूट की झूठी रिपोर्ट

कीर्ति नगर में बिजनेसमैन के साथ हुई लूट की वारदात में नया खुलासा..बिजनेसमैन ने पैसों की लालच में लिखवाई थी झूठी रिपोर्ट. पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी आंखों में खुद ही डाला था मिर्च पाउडर, 34 लाख की लूट की झूठी एफआईआर कराई थी दर्ज.  34 लाख रुपयों के लिए बिजनेसमैन की नीयत थी डोली. बिजनेसमैन के दोस्त ने डिलीवरी करने के लिए दिए थे 34 लाख रुपए. पुलिस की पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद पकड़ में आया बिजनेसमैन का झूठ. दिल्ली पुलिस ने बिजनेसमैन के नाटक का किया पर्दाफाश.  कीर्ति नगर थाना पुलिस ने आरोपी विनय के खिलाफ आईपीसी की धारा406, और 182 के तहत दर्ज किया  मामला पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस.

A shocking revelation in the robbery case of businessman in Kirti Nagar. The businessman had filed a fake report in a greed of money. The businessman cooked up the whole robbery story in the greed of 34 Lakh rupees. A friend of the businessman had given a parcel of 34 Lakh rupees to him, but the greed overcame to the businessman and he staged a robbery drama. Watch Video.

Advertisement
Advertisement