दिल्ली के करावल नगर में चोरों ने एक दुकान में की लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात. देर रात शटर उठाकर दुकान में रखे लाखों की जवैलरी और कैश लेकर फरार. ग्रेटर नोएडा के जारचा में पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार. भारी संख्या में हथियार बरामद. गिरफ़्तारी करते वक्त एक आरोपी मौके से फरार. दोनों आरोपी अवैध हथियारों को दिल्ली एनसीआर में सक्रिय अपराधियों को भी बेचते थे.