scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस पर बनी स्टेट टास्क फोर्स के साथ CM केजरीवाल करेंगे बैठक

कोरोना वायरस पर बनी स्टेट टास्क फोर्स के साथ CM केजरीवाल करेंगे बैठक

देश में कोरोना वायरस के 3 और मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 34 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं. ओमान से तमिलनाडु लौटा एक शख्स कोरोना से संक्रमित निकला. ईरान से लद्दाख लौटे 2 लोग भी जांच में पॉजिटिव पाए गए. कोरोना वायरस पर बने स्टेट टास्क फोर्स के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल मीटिंग के बाद दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पीएम मोदी ने अफवाहों से बचने और डॉक्टरों से परामर्श का सुझाव दिया और कहा कि नमस्ते से दूर रहेगा कोरोना वायरस.

There have been 3 more cases of coronavirus in the country. So far, a total of 34 people have been tested positive by the coronavirus in India. CM Arvind Kejriwal will hold a press conference at noon after meeting with the State Task Force for Coronavirus. PM Modi suggested to avoid rumours and consulting doctors. PM Modi said that Namaste will keep coronavirus away. Watch video.

Advertisement
Advertisement