दल्लूपुरा में ज़मीन के मालिकाना हक को लेकर खूनी संघर्ष...दो गुटों में जमकर चले लाठी डंडे....एक दूसरे का जमकर बहाया खून...लोहे की रॉड से हमला...दोनों गुटों के कई लोग घायल.....मेरठ के बीजेपी नेता मुखिया गुज्जर पर अजब सिंह गुट ने लगाया आरोप...जबरन हथियाना चाहते हैं जमीन... मुखिया गुज्जर के भाई ने कहा-हमने कुछ महीने पहले खरीदी थी विवादित ज़मीन...अजब सिंह पर लगाया कब्जे का आरोप...पुलिस पर भी रिश्वत मांगने का आरोप...