निजामुद्दीन इलाके में पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली. लंबे समय से फरार चल रहे थे दोनों बदमाश. दोनों पर लूट और स्नैचिंग के दर्जनों मामले दर्ज. हाल ही में एक पत्रकार से स्नैचिंग के मामले में दोनों थे वांछित. पुलिस ने कुख्यात झपटमारों के बदरपुर गैंग का किया खुलासा ...इस गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार. पुलिस बल पर फायरिंग कर परेशान कर रहा था ये गैंग...इस गिरोह से 108 मोबाइल बरामद.