दरिया गंज में एक इमारत में लगी भीषण आग. लोगो ने खिड़की के रास्ते दूसरी बिल्डिंग में जाकर बचाई जान, बचने के लिए कुछ लोग छत पर भी चढ़े. इमारत में बिजली की तारो में आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया. लोगो ने खुद आगे आकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. फर्जी लोन व बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली कंपनी के पांच अभियुक्त गिरफ्तार.
A fire broke out in a building of Daryaganj, Delhi. People jump from window to save life. Fire units rushed to the scene. In this fire incident no casualties reported. Watch this video of Crime 360.