गीता कॉलोनी में रविवार शाम बीच बाजार में सरेआम बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग. 10 राउंड फायरिंग में आरोपी समेत तीन लोग घायल. सभी घायल अस्पताल में भर्ती. आरोपी का रेहड़ीवाले से विवाद होने के बाद रेहड़ीवाले पर की फायरिंग. हमले में आरोपी के साथ उसके दोस्त भी शामिल. हमले में आरोपी का दोस्त गिरफ्तार. मुख्य आरोपी फरार. आरोपी शख्स का नाम मुल्लाजी है ..जो रेहड़ी वालों को किराए पर बैटरी लाइट की सप्लाई करता है.