पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेरी फार्म के पास 6 साल की काजल नाम की लड़की की घर के छत से लाश मिली है... काजल की गला रेतकर हत्या की गई है.... परिजनों के मुताबिक काजल अपने दोनों भाईयों के साथ पास ही के घर मै टीवी देख रहे थी....तभी काजल अचानक चुपचाप अपने घर आ गई और किसी को मालूम तक नही चला... जब काजल की माँ और पिता अपनी बेटी को तलाश करने लगे तो काजल छत मै मरी पड़ी मिली... तुरंत गाजीपुर थाना में पुलिस को सूचना दी गई......काजल की तेज धारदार हतियार से गला रेतकर हत्या की गई है... फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेरी फार्म के पास 6 साल की बच्ची की घर के छत से मिली लाश.तेज धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या ...बच्ची अपने दोनों भाईयों के साथ पास ही के घर में देख रहे थी टीवी ...जादू टोने में आकर हत्या किए जाने का शक.....फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुटी.