दिल्ले के मूलचंद फ्लाईओवर के पास पुलिस और मोस्टवांटेड अपराधी के बीच मुठभेड़.. मन्नान नाम के अपराधी को किया गया गिरफ्तार. हत्या और लूट जैसे कई संगीन अपराधों का है आरोपी. यूपी के बरेली का रहने वाला है मन्नान. मुठभेड़ के दौरान मन्नान ने पुलिस पर की थी फायरिंग..पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टर भी की जब्त.