दिल्ली के शालीमार बाग में बदमाशों ने ओवरटेक कर एक कार पर की अंधाधुंध फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत. इनावो में सवार बदमाशों ने कार का किया था ओवरटेक, महिला के पति की हत्या के इरादे से आए थे बदमाश. पति और एक साल के बच्चे के साथ गुरुद्वारे से लौटते वक्त हुई फायरिंग, बाल बाल बचा पति और बच्चा.