चांदनी चौक के हौज काज़ी इलाके में अब हालात लगभग सामान्य हो गए हैं...मजहबी हंगामे के मनसूबों को नाकाम करते हुए आज सुबह अमन की आरती की गई. हालात सामान्य करने के लिए अभी पुलिस भी तैनात है। हालात पर नजर रखी जा रही है। हालांकि अब दुकानें भी खुल गई है. फरीदाबाद में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खऱाब करने की कोशिश की. धार्मिक स्थल पर दलितों का प्रवेश रोकने से जुडे परचे फेंके गए लेकिन लोगों ने पुलिस को तुरंत शिकायत कर दी.