scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: दिल्ली के ITO पर बस और डंपर की टक्कर

क्राइम 360: दिल्ली के ITO पर बस और डंपर की टक्कर

आईटीओ पर देर रात भीषण सड़क हादसा. कई मुसाफिर घायल. आनंद विहार से उत्तम नगर जा रही डीटीसी की बस को आईटीओ पर  डंपर ने टक्कर मारी.  टक्कर तेज होने  की वजह से बस डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे में बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने बाद में एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया.  हादसे में  डंपर चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे पुलिस ने पकड़ लिया है.

Advertisement
Advertisement