scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: दिल्ली में गैंगवार 20 गोली मारकर युवक की हत्या

क्राइम 360: दिल्ली में गैंगवार 20 गोली मारकर युवक की हत्या

कंझावला इलाके में गैंगवार में स्कॉर्पियो सवार युवक की हत्या. हमलावरों ने युवक को मारी 20 गोली, मौके पर हुई मौत. पुलिस सूत्रों के मुताबिक- हमले में शामिल थे करीब 8 लोग. स्कॉर्पियों पर की 30 राउंड फायरिंग. आपराधिक प्रवृति का शख्स था कराला निवासी मृतक, हाल ही में छूटा था जेल से. हरिनगर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अगवा कारोबारी को छुड़ाया. 1 गिरफ्तार, 25 लाख रुपये मांगी थी फिरौती. क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर हरिनगर स्थित दफ्तर से अमन को ले गए थे अपहरणकर्ता, फोन सर्विलांस की मदद से रंगे हाथ पकड़ा.

An accused in a murder case who was released from jail three months ago in an attempt to murder case, was shot dead in Kanjhawala area of Rohini here, police said. Around 30 rounds were fired at the victim, named Anchal alias Pawan, and he died on the spot, Delhi Police informed.

Advertisement
Advertisement