आनंद विहार इलाके में चस्का रेस्टोरेंट में बुधवार शाम जमकर हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने. कई लोग रेस्टॉरेंट के अंदर घुसकर रेस्ट्रां के लोगों से मारपीट करते आए नजर. कड़कड़डूमा के रहने वाले पारस पंडित नाम कके शख्स ने कॉल कर के मंगाया था खाना. फिर पूरे पैसे देने से किया था इनकार. बाद में रेस्ट्रां आकर शुरु की मारपीट, आनंद विहार थाने की पुलिस ने पारस के खिलाफ सिर्फ एक्सटॉर्शन का मामला किया दर्ज. जबकि रेस्टोरेंट मालिक गौतम शर्मा के खिलाफ 307 के तबत केस दर्ज किया. एनकाउंटर में फरार निशांत नाम के बदमाश को बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार. बीते 14 मार्च को पेट्रोलिंग के दौरान हरियाणा के दो कुख्यात बदमाशों का दिल्ली पुलिस से हुई थी मुठभेड़.
The CCTV footage of a restaurant in Anand Vihar reveals how a group of men entered into it and started beating its staff. On Wednesday, Paras Pandit, a resident of Delhi living in Karkarduma area had ordered food from the restaurant. He refused to give the full payment of food which created a tussle. After that, he went to the restaurant and started beating its staff. Police have registered a case of extortion against him. A case under section 307 of the IPC has been also registered against the restaurant owner.