मुंडका पुलिस ने किया शातिर चोर गैंग का भंडाफोड़. अबतक 100 से अधिक चोरियों को दे चुके हैं अंजाम. पांच चोर गिरफ्तार..चोरी का सामान बरामद. चोर बिहार और यूपी के रहने वाले हैं. चोरी करने के बाद चले जाते थे बिहार और यूपी अपने गांव. पिछले महीने एक गोदाम पर बड़ी चोरी को दिया था अंजाम. गिरोह का सरगना अजय गलत संगत में पड़कर पहली बार चोरी कर जेल गया और वहीं उसने चोरों का गैंग बना लिया. गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी. लोनी के ट्रोनिका सिटी इलाके में हुई मुठभेड़. एक 25 हजार इनामी बदमाश हिरासत में.