राजौरी गार्डन के वेस्ट गेट मॉल में युवक की हत्या से सनसनी....चाकू से गोद बदमाशों ने किया युवक की बेरहमी से हत्या. बताया जा रहा है कि मॉल के तीसरी मंजिल पर कुछ युवक, मृतक युवक के साथ आपस में झगड़ रहे थे...फिर थोड़ी देर बाद बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और एक के बाद एक कई वार कर दिए. घटना के बाद मॉल में अफरा तफरी का माहौल बन आया...फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई.