scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: लव ट्रायंगल में 37 वर्षीय शख्स की हत्या

क्राइम 360: लव ट्रायंगल में 37 वर्षीय शख्स की हत्या

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार में लव ट्रायंगल में 37 वर्षीय शख्स की हत्या. चाकू गोदकर पड़ोसी युवकों ने उतारा मौत के घाट. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर आरोपियों के साथ मृतक रतन की कहासुनी हुई. फिर तीनों ने मिलकर रतन की हत्या कर दी. बुधवार से ही लापता था रतन. गुरुवार की सुबह पुलिस को हत्या की सूचना मिली.  फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों में दो नाबालिग शामिल. 

A 37 years old man was stabbed to death in Ashok Vihar of North West Delhi. It is being said that, a heated argument broke between the deceased and the accused, after which three accused killed Ratan. Watch Video.

Advertisement
Advertisement