scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: दिल्ली के नरेला में हुई फायरिंग में बच्चे को गोली लगी

क्राइम 360: दिल्ली के नरेला में हुई फायरिंग में बच्चे को गोली लगी

उत्तरी-बाहरी दिल्ली के नरेला में हुई फायरिंग में  बच्चे को गोली लगी. DJ में गाने की धुन पर लोग नाच रहे थे.  तभी अचानक गोली चली और बच्चे को लग गई. बच्चा उस समय कार्यक्रम में खाना खा रहा था. उसे सरकारी अस्पताल से LNJP अस्पताल रेफर किया गया.  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. इसके अलावा आउटर दिल्ली के निहाल विहार इलाके में  एक वर्क शॉप से 5 लग्जरी गाड़ियां चोरी हुईं. कारें वर्कशॉप में ठीक होने के लिए आईं थी. वहीं नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने अपाधियों की मदद करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा के एक थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर के. के राणा को निलंबित किया. आरोपी इस्पेक्टर के खिलाफ कई धाराओं में  मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

A teenager was injured after reportedly being shot during celebratory firing in Narela area of outer Delhi on Sunday evening. He was rushed to a government hospital from where doctors referred him to LNJP hospital. Police has launched the investigation in this connection. In other news, five luxury cars were stolen from a workshop in Nihal Vihar area of Delhi. Also, an inspector in a Greater Noida police station was suspended for helping criminals. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement