नरेला में पति-पत्नी के बीच झगड़ा देखने के लिए बॉलकनी में आई पड़ोस की महिला को लगी गोली. पत्नी को जबरन ले जाने के लिए अपने ससुराल आए दामाद ने की हवाई फायरिंग. महिला को गोली लगने के बाद फरार हुआ आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस. वहीं अस्पताल में भर्ती घायल महिला की हालत गंभीर है. भजनपुरा में 22 साल के शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो गोलियां सीने में लगने से मौके पर ही मौत. पुलिस को वारदात के पीछे आपसी रंजिश का शक, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस. देखिए क्राइम 360.