दिल्ली के नेब सराय में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. 5 साल का मासूम सड़क किनारे से आ रहा था कि तभी मौत बनकर आई एक कैब उसे रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बच्चे को कुचलने के बाद कैब ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया . वहीं, फरीदाबाद में बदमाशों ने घर में घुसकर हमला किया. अज्ञात बदमाश घर में घुसे और मां-बेटी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन बेटी अभी भी अस्पताल में मौत से लड़ रही हैं.
A child died in Neb Sarai, Delhi. The 5-year-old innocent was killed by a cab while crossing road. In this accident, the innocent died on the spot. After crushing the child, the cab driver was trying to escape but was taken away by the people. In Faridabad, the miscreants attacked and inside the house. Anonymous criminals entered in the house and attacked on mother and daughter with a sharp knife. Woman died on the spot and daughter is admitted in the hospital.