पालम में महिला की बीच बाजार में निर्वस्त्र कर पिटाई, लात घूंसे और बाल पकड़कर बुरी तरह मारा. बुजुर्ग मालकिन को बचाने के चक्कर में महिला पर हमला, मकान मालिक की बहू ने कुछ लोगों के साथ मिलकर की मारपीट. बेटे-बहू को प्रॉपर्टी से बेदखल करने से शुरु हुआ विवाद, तमाशबीन बन कर वीडीयो बनाते रहे लोग.