पीरागढ़ी फैक्ट्री फायर में जान गंवाने वाले दमकलकर्मी को सहकर्मियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, फायर चीफ भी मौजूद.. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर जताया दुख. मृतक अमित के परिवार को 1 करोड़ की मदद राशि देने का ऐलान. पीरागढ़ी में ओकाया बैट्री की फैक्ट्री में लगी आग ने ली थी एक दमकलकर्मी की जान. 27 साल के अमित बाल्यान बचाव और राहत कार्य में लगे थे. आग बुझाने के दौरान कई घंटे तक अमित बाल्यान आग में फंसे रहे. अस्पताल में हुई दमकलकर्मी की मौत. साल 2019 अगस्त में ही अमित ने दिल्ली फायर सर्विस ज्वाइन की थी. दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने भी मृतक अमित के मौत पर जताया दुख....मृतक अमित और घायलों के परिवार को मदद दी जाने करने का दिया आश्वासन.