निर्भया के दोषी अक्षय की क्यूरेटिव पिटीशन पर आज सुनवाई. दोपहर 1 बजे सुनवाई. निर्भया के दोषी मुकेश सिंह के बाद अब विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजी दया याचिका. विनय की क्यूरेटिव पिटीशन पहले ही हो चुकी है खारिज. निर्भया के दोषी मुकेश को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, दया याचिका खारिज करने के राष्ट्रपति के फैसले को दी थी चुनौती. दोषी मुकेश ने लगाया था तिहाड़ जेल में यौन शोषण का भी आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-फांसी से बचने के लिए ये कोई आधार नहीं. मुकेश की याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भया की मां ने जताया संतोष, कहा- गुनहगारों को फांसी पर लटकते देखना चाहती हूं.
The Supreme Court will on Thursday hear the Nirbhaya rape and murder case convict Akshay Kumar Singh curative plea. Akshay Singh approached the Supreme Court on Wednesday with a curative petition which is listed for consideration before a five-judge bench headed by Justice NV Ramana at 1 pm on Thursday. The curative plea of Akshay Singh will be heard by the Supreme Court judges in their chambers.