वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एटीएस की पुलिस टीम ने हेरोइन बेचने वाले एक ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार. शातिर ड्रग तस्कर के पास से 200 ग्राम रिफाइन क्वालिटी की हेरोइन की गई बरामद. जिसकी बाजार कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये है. आरोपी पहले शराब तस्करी का धंधा करता था. लेकिन बाद में ड्रग तस्करी करने लगाजिसपर दर्जनों मामले दर्ज हैं. गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की दबंगई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट. बीजेपी विधायक का कहना है कि उनपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
A 35-year-old man allegedly involved in supplying narcotics substance was arrested from Tagore Garden Extension of west Delhi, police said on Wednesday. The accused, Ajay Chatra is a resident of Central Karol Bagh. Acting on a tip-off, Chatra was apprehended at around 1PM on Tuesday from near Durga Mandir, Tagore Garden Extesion, when he was coming on a scooter to deliver contraband substaces, the police said.