दिल्ली के बुराड़ी कांड में दिल्ली पुलिस की क्राइमब्रांच ने ली फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद. AIIMS से एक टीम ललित के घर पहुंची. बुराड़ी कांड में तांत्रिक के हाथ होने का शक गहराया. एक शख्स ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को खत भेज रोहिणी के एक तांत्रिक के कनेक्शन की बात लिखी है.